जयपुर : सिस्टम की विफलता के चलते राहगीर पर गिरा 200 साल पुराना बरगद का पेड़, हुई मौत

By: Ankur Tue, 03 Aug 2021 11:27:33

जयपुर : सिस्टम की विफलता के चलते राहगीर पर गिरा 200 साल पुराना बरगद का पेड़, हुई मौत

राजधानी जयपुर में सोमवार को बादल जमकर बरसे और करीब 3.6 इंच बारिश दर्ज की गई। लेकिन इस बारिश ने सिस्टम की कई विफलताओं को भी उजागर किया हैं जिसमें रोड पानी के साथ बह गए और नालों की सफाई ना होने की वजह से घरों में पानी भर गया। सिस्टम की विफलता का एक नजारा देखने को मिला सोमवार शाम चौड़ा रास्ता स्थित गोलछा सिनेमा के पास जहां 200 साल पुराना बरगद का पेड़ जमीन से उखड़ गया और एक राहगीर पर गिर गया जिसमें उसकी मौत हो गई। हादसे में बन्ने सिंह राठौड़ (50) निवासी रावण गेट कालवाड़ रोड करधनी की पेड़ के नीचे दबने से मृत्यु होे गई, जबकि 3 कारें दबने से क्षतिग्रस्त हो गईं और चाय की एक थड़ी भी पूरी तरह ध्वस्त हो गई।

news,latest news,news in hindi,local news,rajasthan,jaipur

बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी के तहत यहां नाले का काम किया जा रहा था। गड्डा खोदे 10 दिन हो गए थे और ठेकेदार ने काम की गति धीमी रखी, जिसके चलते बारिश की वजह से पानी बढ़ता गया और पानी पेड़ की जड़ों तक पहुंच गया। इसके लिए खोदे गए गड्‌ढे में पानी भरने से वहां खड़े 200 साल पुराने बरगद के पेड़ की जड़ाें में कटाव आ गया। इससे पेड़ धराशायी हो गया और बन्ने सिंह नीचे दब गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, निगम व एसडीआरएफ की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद घायल अवस्था में बन्ने सिंह को बाहर निकाला, जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बन्ने सिंह पार्सल उठाने का काम किया करते थे और काम से घर लौट रहे थे। इस दौरान वहां कई वाहन क्रॉसिंग के लिए खड़े थे और अचानक तेज बारिश के चलते राहगीर और दोपहिया वाहन चालक पेड़ के नीचे आकर रुक गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने स्मार्ट सिटी कंपनी वन निगम अधिकारियों को इसकी सूचना दी। घटना के डेढ़ घंटे बाद सिविल डिफेंस की टीम नगर निगम के अफसर वहां पहुंचे और करीब 3 क्रेनों की सहायता से पेड़ को हटाने की कोशिश की गई, लेकिन पेड़ काफी बड़ा था, जब पेड़ हटा नहीं पाए तो मजदूरों की मदद से पेड़ को 5 से 6 जगह कटवाया गया। यह काम देर रात तक पेड़ को हटाने का काम चल रहा था।

ये भी पढ़े :

# बिहार में मानसून पूरी तरह से एक्टिव, 8 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जरी किया अलर्ट

# टोंक : लगातार बारिश से बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी, 309.54 आरएल मीटर पहुंचा जलस्तर

# अलवर : पुलिस के हथ्ते चढ़े 17 जगह चोरी करने वाले 2 चोर, कीमती सामान के साथ चुरा लिए कपडे-जूते भी

# धौलपुर : एक बार फिर उफान पर चंबल नदी, खतरे के निशान से ऊपर निकल गया जलस्तर

# बाड़मेर : ढाई साल के मासूम के साथ टांके में कूद मां ने की आत्महत्या, पिछले 30 दिनों में 18 ने दी जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com